विदिशा जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
दो नाबालिग अपहृत बालिकाएं एवं तीन गुमशुदा महिलाओं को किया दस्तयाब, बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
विदिशापुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में थाना बासौदा देहात पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत सराहनीय सफलता प्राप्त की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल दो नाबालिग
अपहृत बालिकाओं एवं तीन गुमशुदा महिलाओं को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।अपराध क्रमांक 153/25 धारा 137(2), 64(1), 85 बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट — एक नाबालिग बालिका को मंदसौर जिले से दस्तयाब किया गया। आरोपी माखन जाटव (20 वर्ष), निवासी संजय ग्राम, जिला गुना को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया,
जहां से उसे जेल भेजा गया।अपराध क्रमांक 164/25 धारा 137(2) बीएनएस — एक अन्य नाबालिग बालिका को भोपाल में टीम द्वारा लगातार प्रयास कर दस्तयाब किया गया।गुम इंसान क्रमांक 45/25, दिनांक 04.05.2025 — फरियादी की पत्नी को गुना जिले में प्रयास करते हुए दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया।
गुम इंसान क्रमांक 48/25, दिनांक 21.05.2025 — एक 20 वर्षीय युवती को दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम ने ललितपुर (उत्तर प्रदेश) में भी सुराग के लिए सतत प्रयास किया।गुम इंसान क्रमांक 50/25, दिनांक 29.05.2025 — एक अन्य 20 वर्षीय युवती को विदिशा जिले में सतत प्रयासों के बाद दस्तयाब किया गया।
निरीक्षक आशुतोष सिंह, सउनि लक्ष्मण सिंह रघुवंशी, सउनि प्रहलाद सिंह रघुवंशी, प्रआर वीरेंद्र लोधी, प्रआर सुरेश यादव, आरक्षक शिशुपाल दांगी, आरक्षक यशपाल, आरक्षक ऋषभ श्रीवास्तव, म.आर. प्रगति नगायच एवं सैनिक हुकुम रघुवंशी की टीम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।विदिशा पुलिस की यह कार्रवाई महिला सुरक्षा, बाल संरक्षण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता को दर्शाती है।