कबीर मिशन समाचार जावर हिरदेश परमार की रिपोर्ट।
जावर।पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपहृत बालकों/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना जावर पुलिस को सफलता मिली है। घटना क्रम –
दिनाँक 13.03.25 को कस्बा जावर निवासी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट थाना जावर में दर्ज कराई थी, जिस पर अपराध क्रमांक 164/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस द्वारा कार्यवाही –
अपराध दर्ज होने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति सुनीता रावत एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीता देअरवाल, उनि संतोष विश्वकर्मा, प्रआर 419 सुरेश परमार , आर 55 अनिल , आर 893 अरूण मिश्रा, आर 650 देवेन्द्र, म.आर 330 निकिता एंव थाना जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा है ।