मध्यप्रदेश राजगढ़

थाना माचलपुर पुलिस टीम को मिली सफलता
अवैध रूप से शराब का परिवहन करने बाले 2 महीने से फरार ₹2000/- का उद्धघोषित इनामी आरोपी को माचलपुर पुलिस टीम ने धरदबोचा

कबीर मिशन समाचार
माचलपुर। ललित मालवीय

जिला राजगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले में अवैध शराब की धडपकड़ के संबंध में संपूर्ण जिले में अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ व एसडीओपी खिलचीपुर के निर्देशन में थाना माचलपुर पुलिस टीम को दिनांक 20.01.22 को अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब के संबंध में सूचना मिलने पर टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये घटनास्थल कंजर का डेरा कलिकाबे के पास तस्दीक हेतू टीम को रवाना किया गया जंहा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर तलाश किया।

,

आऱोपी मंगल कंजर निवासी कालिकावे का मोके पर से भाग गया आरोपी के डेरे से कच्ची जहरीली शराब 80 लीटर कीमती 16,000/- रुपये जप्त की गई उक्त आऱोपी के विरूध्द थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 25/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घटना दिनांक से फरार था । आरोपी की गिरफ्तारी हेतु राजगढ़ पुलिस कप्तान द्वारा ₹2000/- का इनाम उदघोषित किया गया था थाना माचलपुर पुलिस को दिनांक 25.03.22 को सूचना मिलने पर आरोपी मंगल कंजर उम्र 40 निवासी कालिकाबे को मय फ़ोर्स की मदद से घेराबन्दी कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

,


उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे , प्रधान आर 201 करणसिंह ,आर.766 रविन्द्र ,आर 330 नीरज, आर.689 श्रीकांत ,आर 1034 दिलीप, आर 786 अमित ,आर 1035 अंकित, आर 733 सुधाकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

About The Author

Related posts