कबीर मिश्रा संवाददाता पचोर से सत्येंद्र जाटव
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज चुनाव जीते 2 वर्ष होने को है लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र में 120000 रुपए ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलते हैं जो कि गरीबों के साथ हो रहा है
मजाक क्योंकि आए दिन निर्माण सामग्री सीमेंट सरिया ईटों के भाव बढ़ रहे हैं और मजदूरों की दैनिक मजदूरी भी बढ़ रही है ऐसा देखते हुए सरकार को भी अपने चुनावी घोषणा में किए गए वादे के अनुसार घोषणा पूरी करना चाहिए निर्माण सामग्री की महंगाई को देखते हुए
हितग्राहियों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन निर्माण सामग्री पर नियंत्रित करें या योजना राशि की वृद्धि की जाए पहले 46 00 के हिसाब से सरिया मिलता था लेकिन आज
₹60000kontal के हिसाब से सरिया मिलता है रेट के भाव बड़े हैं ईद के भाव बड़े हैं गिट्टी के भाव बढ़ गए हैं और गेट दरवाजे टाइल्स अन्य सामग्री के भाव भी बड़े हैं इस हिसाब से सरकार भी अपने द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि को भी बधाई