भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

प्रधानमंत्री फसल बीमा और राहत राशि मिलाकर किसानों को उनकी क्षतिग्रस्त फसल की करेगें भरपाई-मुख्यमंत्री चौहान

   
प्रभावित कृषकों की बेटियों का विवाह भी सरकार कराएगी


राजगढ़ के छायन ग्राम में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया निरीक्षण 
कोई भी गरीब किसान राहत राशि से वंचित नहीं रहेगा 


राजगढ़ 15 जनवरी, 2022 ओलावृष्टि से प्रभावित बीमित फसल का 25 प्रतिशत बीमा कम्पनी एडवांस में भुगतान करेगी। शेष 75 प्रतिशत राशि सेटलमेंट होने के बाद बीमा कम्पनी संबंधित कृषकों को भुगतान करेंगी। राहत राशि प्रदेश की सरकार देगी। सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा और राहत राशि मिलाकर किसानों को उनकी फसल क्षति की भरपाई करेगी। कोई भी गरीब किसान राहत राषि से वंचित नहीं रहेगा। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के छायन ग्राम में ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त सरसों, गेहूं, चना और मसूर की फसलों के निरीक्षण लेने के उपरांत कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान भाई परेशान नहीं हो संकट के समय सरकार उनके साथ है और इस संकट से निकालेगी।

प्रभावित कृषकों की बेटियों का विवाह है तो वह भी सरकार कराएगी। तकलीफ से निकालना उनका धर्म है, कर्तव्य है और उनकी ड्यूटी भी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि एक-एक गांव का सर्वे हो। सर्वे सूची ग्राम में चस्पा कराई जाए ताकि छूटा हुआ कृषक आपत्ति दर्ज कराकर अपना नाम सर्वे सूची में जुड़वा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सर्वे कार्य चोरी-छुपे नहीं हो, कोई भी प्रभावित कृषक छूटे नहीं और पूरी संवेदनषीलता के साथ सर्वे हो यह सभी संबंधित अधिकारी सुनिष्चित करें। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जहां गेहूं, सरसों, चना, मसूर की फसल को ओलावृष्टि से 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है तो प्रति हेक्टेयर 30 हजार रूपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी। पशुओं की मुत्यु होने पर गाय-भैंस की मृत्यु के मामले में 30 हजार रूपये प्रति पशु, बैल-भैंसा की मृत्यु होने पर 25 हजार रूपये, बछड़ा-बछड़ी की मृत्यु होने पर 16 हजार रूपये, बकरा-बकरी की मृत्यु होने पर 3 हजार रूपये तथा मुर्गा-मुर्गी की मृत्यु होने पर 60 रूपये प्रति मुर्गा-मुर्गी राहत राशि प्रदान की जायेगी। 

मंच से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दो को किया निलंबित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कालीपीठ क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी करने की षिकायतों के मद्देनजर जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश वर्मा और फूड इंस्पेक्टर श्री जयसराम जाटव को निलंबित करते हुए कहा कि गरीबों का हक छीनने वाले बख्षे नही जायेंगे। उन्हे जेल भिजवाया जाएगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देशित किया कि गरीबों का राशन खाने वालों की एफ.आई.आर. के साथ-साथ गिरफ्तारी भी हो।

जिला प्रशासन जिले की समस्त राशन दुकानों को चेक कराए। बेईमानी करने वाले बख्षे नही जाएं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था पारदर्शी रहे। गरीबों का राशन वितरण अन्त्योदय समिति सदस्य अपनी निगरानी एवं देख-रेख में कराएं जिससे कोई भी हितग्राही परेशान नही हो। छायन ग्राम में पहुंचकर कृषक श्री हेमराज गोड़ के खेत में बोई गई फसल गेंहू और सरसों का लिया जायजा


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ तहसील के छायन ग्राम में पहुंचकर कृषक श्री हेमराज गोड़ के खेत में बोई गई फसल गेंहू और सरसों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री हेमराज ने बताया कि उसने लगभग 18 बीघा कृषि भूमि में गेहूं और सरसों की फसल की बोवनी की थी। ओलावृष्टि के कारण सम्पूर्ण फसल नष्ट हो गई। जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन्हें आश्वस्त किया कि नुकसान हुई फसल का आंकलन कर राहत राशि दी जाएगी। इस मौके पर राजगढ़ सांसद श्री रोडमल नागर, नरसिंहगढ़ विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह, पूर्व विधायक श्री अमर सिंह यादव, राजगढ़ विधायक श्री बापूसिंह तंवर, श्री दिलबर यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, भोपाल संभागायुक्त श्री गुलशन बामरा, कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।


ग्रामीणों के बीच पहुंचकर समस्याएं सुनी और लिए आवेदन


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबोधन के उपरांत मंच से नीचे उतरकर सीधे कृषकों एवं ग्रामीणों के बीच पहुंचे, उनके आवेदन लिए तथा उनकी समस्याओं को निराकृत कराने का सभी को आश्वासन दिया।

About The Author

Related posts