देश-विदेश मध्यप्रदेश राजनीति

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 17 एवं 18 को

कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ 16 नवम्बर, 2022मध्यप्रदेश के 22 जिले की शासकीय आईटीआई तथा शासकीय आईटीआई बैतूल, भोपाल, हरदा, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), रायसेन, राजगढ़, सिहोर, विदिशा, भिण्ड, दतिया, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़ एवं ओरछा (निवाड़ी)) में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (पी.एम.एन.ए.एम.) का 17 एवं 18 नवंबर, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से आयोजन किया जा रहा है। आवेदकों का चयन साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा।

सफल आवेदकों को अप्रेन्टिस एक्ट 1961 के तहत प्रतिमाह स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। अप्रेंटिसशिप मेले के दौरान सभी को कोविड-19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। अप्रेंटिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक ऑनलाइन पंजीयन लिंक ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्दूभ्फश्रब्4ज्दैच्तर1ण्5 पर आवेदक पंजीयन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए वे कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के कॉल सेंटर नंबर 155267 पर प्रातः 10ः30 बजे से सायं 05ः30 बजे के मध्य अथवा जिले की संबंधित शासकीय आईटीआई से संपर्क कर सकते है।

About The Author

Related posts