दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट। दतिया 10 जुलाई 2024 को समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय श्री रामबाबू सोनी (दाऊ) की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गहोई धर्मशाला बड़ा बाजार दतिया में प्रात: काल रखा गया है। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय पहुंचकर गहोई समाज के द्वारा व्हीलचेयर रामस्वरूप दी गई। इस मौके पर परिवार के ओर से सुपुत्र अनिल सोनी, नाती सजल सोनी ने आए हुए लोगों का अभिवादन किया।
कार्यक्रम के मौके पर गहोई समाज के अध्यक्ष आरपी नीखरा पूर्व अध्यक्ष गहोई समाज के अध्यक्ष डॉ.महेंद्र चउदा, शंकर सहाय गुप्ता, नीरज गुगोरिया, भारत विकास परिषद शाखा दतिया के संस्थापक सदस्य नितिन गुगोरिया, भारत विकास परिषद के प्रांतीय कार्यकारी सदस्य उमेश विजपुरिया, भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष संजय नहार, राकेश मोर, राजीव नगार्च, बंटी कुरैले, गौरव रुसिया, राजू नगरिया, रामकुमार गुप्ता, राजू गुगोरिया, रमेश इटोरिया, निखिल इटोरिया, प्रदीप मालईया, शैलेंद्र कसाब, अशोक कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोक उपस्थित रहे।