विदिशा 7. 5. 2025 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा नगर में विकेट दिनो 10 बजे बीएसएनएल ऑफिस के पास, बस स्टैंड पर लूट की एक गंभीर वारदात हुई। फरियादी राजू गुप्ता पिता लाल साह,
उम्र 29 वर्ष, निवासी अदानी फैक्ट्री के सामने विदिशा, ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात पल्सर सवार युवक ने चाकू की नोंक पर गले से सोने की चेन लूट ली।पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।नाम: नितेश पवार पिता रामकिशन पवार, उम्र: 28 वर्ष, निवासी: जावेद भाई का किराए का मकान, रंगिया पुरा, विदिशा*
कुल बरामद मशरूका:
सोने की चेन – वजन लगभग 1 से 1.5 तोला, अनुमानित कीमत ₹80,000घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल –
कीमत लगभग ₹1,50,000कुल मशरूका मूल्य: ₹2,30,00फरियादी बस स्टैंड के पास बीएसएनएल ऑफिस के बाहर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था, तभी पल्सर सवार एक युवक उसके पास आया और चाकू दिखाकर धमकाया कि गले से चेन निकाल नहीं तो जान से मार दूंगा।
डर के कारण फरियादी ने प्रतिरोध नहीं किया और आरोपी चेन लूटकर फरार हो गया। फरियादी के चिल्लाने पर उसके साथी चंदन और जीतू यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को धरदबोचा गया।