कबीर मिशन समाचार।
आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा। सनातन समाज में एकता व समरसता जाग्रत करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता साधु-संतों की रथयात्रा निकाली गई, जो गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई खंडेलवाल चौराहा पहुंची, जहां रायसिंह मेवाड़ा मित्र मंडल द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, नीलेश खंडेलवाल, नयनराज मेवाड़ा, वैभव मेवाड़ा, मानवेन्द्र परिहार, जतीन मेवाड़ा, राहुल वर्मा आदि मौजूद थे। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा निकाली जा रही रथ यात्रा में साधु-संतों के साथ प्राचीन शंकर मंदिर के पुजारी हेमंत गिरी, चंदरसिंह राजपूत सहित अन्य सदस्यों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
यह भी जाने – SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration
यह भी जाने – YIL Apprentice Recruitment 2024 : यंत्र इंडिया लिमिटेड कंपनी दे रही बेरोजगारों को कंपनी में काम करने का मौका 10th pass(50 %),total post (3883)
यह भी जाने – Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल पदों पर नई भर्ती जाने कब तक होंगे Registration (active link-6 Dec.2024)!
यह भी पढ़ें – PM Kusum Yojana 2024 : पीएम कुसुम योजना के तहत 35 लाख किसानो को मिलेगा लाभ,सरकार दे रही सोलर सिंचाई पंप लगवाने हेतु 90%सब्सिडी,official website, online registration form यहां से भरें !
यह भी जाने – Indian Navy Recruitment 2024 : भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल पदों पर नई भर्ती जाने कब तक होंगे Registration (active link-6 Dec.2024)!