कबीर मिशन समाचार सुनील चौहान
जी हां स्वाति योगी पिता राजेश योगी अंबेडकर नगर ग्राम सिया तहसील जिला देवास मध्य प्रदेश की निवासी है जो विगत 4 दिनों से लापता है।
स्वाति योगी बालिका की उम्र 15 वर्ष, रंग सावला,कद 5 फुट, हरे रंग का सूट पहने है जो कि 30/03/2025 को अंबेडकर नगर ग्राम सिया से दोपहर 2:00 बजे से लापता है। जिसको लेकर स्वाति योगी के पिता राजेश योगी के द्वारा देवास बैंक नोट प्रेस थाने पर आवेदन के माध्यम से FIR दर्ज की गई। मो 8889144582 है।
जिसे मिले या दिखाई दे वो संपर्क कर सके। वहीं लापता स्वाति योगी के पिता राजेश योगी ने खोज कर लाने वाले को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के अनुसार स्वाति योगी अंतिम बार उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड के समीप देखी गई।