राजगढ़

राजगढ़ – प्रधानमंत्री आवास प्रारंभ न करने वाले आवास हितग्राहियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़ ,

24 नवम्बर, 2022,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत हिनौती, धनवासकला, कालीपीठ, हिरणखेड़ा, लेहरची, भियापुरा, मोतीपुरा, झंझाउपुर एवं बावडीपुरा में आवास प्रारंभ न करने वाले आवास हितग्राहियों के लिए पुलिस बल के साथ एई जनपद राजगढ़ खण्ड पंचायत अधिकारी बी.सी. प्रधानमंत्री आवास उपयंत्री श्री अम्बुज पाराशर एवं सेक्टर प्रभारी श्री अशोक सहरावत द्वारा डोर टू डोर हितग्राहियों से संपर्क कर जल्द से जल्द आवास कार्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।

कार्य नहीं करने पर कठोरतम कार्रवाई करने चेतावनी भी दी गई।इस आषय की जानकारी में प्रभारी अधिकारी प्रधानमंत्री आवास द्वारा बताया गया कि टीम द्वारा मौके पर हितग्राहियों को समझाईष दी गई कि जिन हितग्राहियों ने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया है। वे 3 दिवस में कार्य प्रारंभ करें। जिन हितग्राहियों द्वारा छत का कार्य पूर्ण नहीं किया गया लिंटर स्तर पर बहुत दिनों से किस्त लेकर रुके हुए हैं, में 7 दिवस के अंदर छत का कार्य पूर्ण कर ले अन्यथा की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

About The Author

Related posts