मध्यप्रदेश राजगढ़ राजनीति

राजगढ़ – जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश रातलिया को बनाए जाने की उठी मांग

राजगढ़ – जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश रातलिया को बनाए जाने की उठी मांग

ब्रेकिंग न्यूज़,

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

गोपाल वर्मा/जिला प्रतिनिधि,

राजगढ़ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए 29 तारीख को चुनाव होना है, जिसमें दोनों पार्टियां अपनी तरह से अध्यक्ष बनाने में जुटी हुई है वही सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत प्राप्त है ! लगभग 10-12 सदस्य कांग्रेश पार्टी के साथ खड़े हैं ! तथा 6 -8 सदस्य भारतीय जनता पार्टी के साथ है !

राजगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्य की संख्या 18 है जिनमें से 4 जिला पंचायत सदस्य अनुसूचित जाति जनजाति के निर्वाचित हुए हैं ! जिला पंचायत अध्यक्ष जी के लिए राजगढ़ जिले पूर्व में अनुसूचित जनजाति वर्ग से चुनकर आई महिला प्रत्याशी अनीता भिलाला ने कुछ दिनों पहले मीडिया के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारी की बात को कहा था ! किंतु उन्होंने बाद में अपना समर्थन कांग्रेस के पक्ष में रख दिया !

आज उपाध्यक्ष के लिए एक नई खबर सामने आ रही है जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाए जाने के लिए राजेश रातलिया का नाम सामने आ रहा है ! उनकी इस मांग को अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के समस्त लोगों के द्वारा उठाया गया है ! जो आज सुबह से ही यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है ! तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में हलचल का माहौल है ! अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के समस्त सामाजिक लोगों द्वारा पार्टी के वरिष्ठ लोगों से समस्त तरीकों से चर्चा की जा रही है फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर, एस एम एस एवं कॉल करके राजेश रातलिया को जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनाए जाने मांग की जा रही है !

सामाजिक लोगों का कहना है कि जिले में हमारी संख्या अधिक है वही एक विधानसभा सीट भी आरक्षित है किंतु जिला पंचायत मैं जिले से एक व्यक्ति को उच्च पद मिलना चाहिए ! हमारे वर्ग की संख्या जिले में अधिक है उस हिसाब से हमें प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए ! सभी पार्टियां हमारे हितों एवं राजनीतिक क्षेत्र में आगे लाने की बातें तो करती किंतु धरातल पर कहीं नजर नहीं आता उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाता !

राजेश रातलिया अनुसूचित जाति (मेघवाल समाज ) सामान्य परिवार से आते हैं ! उनका राजनीतिक सफर बहुत लंबा रहा है ! वह लोकसभा, विधानसभा जैसे चुनाव मैं भी अपनी किस्मत को आजमा चुके हैं ! तथा लंबे समय 2003 से बसपा, लोजपा, एवं बहुजन संघर्ष दल मैं फूल सिंह बरैया के साथ लंबे समय से कार्य करते रहे हैं ! वहीं सामाजिक रूप से देखे तो वह सामाजिक संगठन में कई उच्च पदों मेघवाल परिषद संभागीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय मेघवाल युवा परिषद जिला अध्यक्ष पर रहते हुए सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर खड़े रहते हैं !

वही लगभग कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट जाती हुई नजर आ रही है किंतु अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिले में अध्यक्ष किस पार्टी का बनेगा ! लेकिन एससी एसटी वर्ग के समस्त निर्वाचित सदस्य एवं समाज जनों ने उपाध्यक्ष के रूप में राजेश रातलिया का नाम आगे किया है ! अब फैसला 29 तारीख को आना है देखना होगा की जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की सीट किसको मिलती है !

About The Author

Related posts