जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
बहला-फुसलाकर भागने और शारीरिक शोषण का आरोप घटना 22 मई की रात करीब साढ़े 10 बजे की है। मामला 5 जून(गुरुवार) को भोजपुर थाने में दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी मोठपुर थाना बारां, राजस्थान निवासी हरीश धाकड़ ने पीड़िता को
बहला-फुसलाकर भगाया और शारीरिक शोषण किया।SC/ST एक्ट व BNS की धाराओं में केस दर्ज टीआई रजनीश सिरोठिया ने बताया
कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं और अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।