राजगढ़

राजगढ़ – ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिवस में मैदानी अमला 15 से 17 वर्ष तक के लक्षित किशोरों का कराएं कोविड टीकाकरण – कलेक्टर

गेहूं उपार्जन हेतु पंजीयन 5 फरवरी से 5 मार्च तक

समय सीमा बैठक में दिए निर्देश

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

31 जनवरी, 2022,

कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने मैदानी अमले को ग्रामीण क्षेत्रों में उनके क्षेत्रातंर्गत 15 से 17 वर्ष तक के लक्षित किशोर बालक-बालिकाओं का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराए जाने हेतु सक्रिय करें। वे अपने क्षेत्रातंर्गत लक्षित किशोरों कोघर-घर जाकर ढ़ूढ़े और 3 दिवस में कोविड टीकाकरण कराएं। साथ ही यह प्रमाण पत्र दें कि उनके क्षेत्र में 15 से 17 वर्ष का कोई लक्षित किशोर कोविड टीकाकरण हेतु शेष नही है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि उक्ताशय में प्रमाण-पत्र नही देने वाले कार्यालय प्रमुखों का वेतन रोका जाएगा और प्रमाण देने उपरांत उक्त क्षेत्र में टीकाकरण से शेष रहे 15 से 17 वर्ष के किशोर पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह निर्देश आज आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।

शासन द्वारा जारी नवीन निर्देशो और क्रियान्वित कार्यक्रमो की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देशित किया कि गिरदावरी का कार्य गंभीरता से हो, सी.एम. किसान एवं पी.एम. किसान के सत्यापन कार्य लंबित नहीं रहे, राजस्व पखवाड़े, भू-अधिकार अभियान एवं धारणाधिकार के आवेदनों सहित पटवारियों से संबंधित अन्य डाटा निकालें एवं प्रस्तुत करें। इसी प्रकार उन्होंने गौशालाओं के निरीक्षण के लिए नियुक्त जिले के अधिकारियों को आकस्मिक रूप से शाम के बाद ही निरीक्षण करनें, गौशालाओं के चारागाह से अतिक्रमण हटाने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपदों को अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों से सम्पर्क कर हटवाने तथा प्रबंधक नागरिक आपूर्ति को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का आवंटित खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल जिले में शतप्रतिशत उचित मूल्य दुकानों तक प्रत्येक माह की 4 तारीख पूर्व उपलब्ध कराना सुनिष्चित करने ताकि प्रत्येक माह की 7 तारीख को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव के दिवस उपभोक्ताओं को उनकी पात्रता अनुसार खाद्यान्न आदि की उपलब्धता सुनिष्चित रहे।

इस हेतु उन्होंने प्रबंधक नान को प्रतिदिन के उठाव एवं प्रेशित खाद्यान्न की जानकारी प्रातः प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 5 फरवरी, 2022 से 05 मार्च 2022 तक होना है। किसान पंजीयन केन्द्रों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रबंधक नान एवं उपायुक्त सहकारिता सुनिष्चित करें।

उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन की अधिकतम व्यवस्था गोदामस्तरीय रहे, किसानों के लिए खरीदी केन्द्र दूर नही पड़े, के उदेश्य से मेपिंग करें तथा उपार्जन एवं खरीदी के लिए संबंधित अमले को प्रशिक्षण एवं केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारी-सुनिष्चित करें। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाईन के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारियों को आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करने हेतु समय-सीमा में निराकरण सुनिष्चित करने हेतु और अधिक मेहनत करने के निर्देश दिए !

About The Author

Related posts