मध्यप्रदेश राजगढ़

राजगढ़। नरसिंहगढ़। 66 लावरिस मोटर सायकिले पुलिस करायेगी नीलाम।

राजगढ़। नरसिंहगढ़। 66 लावरिस मोटर सायकिले पुलिस करायेगी नीलाम।

कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्यप्रदेश
पवन मेहरा

नरसिंहगढ़। थानो पर जप्तशुदा लम्बित माल/जप्तशुदा मोटर सायकल निकालने के लिये जिले मे चलाये जा रहे। विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशो के पालन मे नरसिहगढ पुलिस द्वारा लावरिस 66 मोटर सायकलो को 25 पुलिस एक्ट में जप्त किया।


पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) जिला राजगढ़ के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद राजगढ़, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नरसिंहगढ़ श्री भारतेन्दू शर्मा के निर्देशन में थाना नरसिंहगढ के पुलिस स्टाप के द्वारा लावारिस मोटर सायकलो को 25 पुलिस एक्ट में किया जप्त वाहनो के वास्तविक वाहन स्वामी पतासाजी के सभी संभव प्रयासो के पश्चात भी वाहन स्वामी का पता न चलने के कारण एंव रखे हुए वाहन क्षतिग्रस्त होने के कारण नीलामी की प्रक्रिया की जा रही है। यदि किसी मोटर सायकल मालिक के वाहन हो तो मोटर सायकल थाना नरसिंहगढ़ से सम्पर्क कर अपना वाहन प्राप्त कर सकता है। साथ ही नियत दिनांक को कोई भी आमजन नीलामी में उक्त वाहनों को उचित कीमत पर खरीद सकता है।


उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नरसिंहगढ निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर, उनि भीमसिंह, उनि सूरजसिंह, सउनि रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, सउनि गिरवरसिंह मरावी, सउनि नारायण दत्त मिश्रा, सउनि मांगीलाल शिवहरे, सउनि करण सिंह मीणा, महिला प्रआर. 404 सीता यादव, प्रआर. 696 मंगलेश, प्रआर. 681 धनसिंह, प्रआर. 437 भूपेश, प्रआर. 269 रूपराम, प्रआऱ. 242 राधेश्याम, की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About The Author

Related posts