राजगढ 26 नवम्बर, 2024कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा रबी सत्र 2024 के लिये जिले में किसानों को उर्वरक की आपूर्ति सुलभता पूर्वक कराये जाने, निर्धारित मूल्य पर प्रदाय कराये जाने तथा उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से जिले में निजी
विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु दल गठन किया गया है। जिसमें तहसील राजगढ़ में नायब तहसीलदार श्री सुरेश सिंह, पुलिस विभाग से श्री आलोक यादव एवं ग्रामीण विकास विभाग से श्री अशोक कुमार सक्सेना को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तहसील खुजनेर में नायब तहसीदार श्री आदर्श शर्मा, पुलिस विभाग से श्री दुर्गाप्रसाद, ग्रामीण विकास विभाग से श्री
एम.एन.जाटव, तहसील ब्यावरा में नायब तहसीलदार श्री सपना झिलोरिया, पुलिस विभाग से श्री नंदकिशोर दांगी, ग्रामीण विकास विभाग से श्री कमलेश मीना, तहसील सुठालिया में नायब तहसीलदार श्री दोजीराम अहिरवार, पुलिस विभाग से श्री करतारसिंह, ग्रामीण विकास विभाग से श्री दीपचंद
शाक्यवारा, तहसील खिलचीपुर में नायब तहसीलदार श्रीमति शैलजा मिश्रा, पुलिस विभाग से श्री लोकनाथ कोल, ग्रामीण विकास विभाग से श्री दिनेश चंद्र गुप्ता, तहसील जीरापुर में नायब तहसीलदार श्री रामनिवास धाकड़, पुलिस विभाग से श्री प्रकाश भिलाला, ग्रामीण विकास विभाग से श्री शुभ राठौर, तहसील सारंगपुर में नायब
तहसीलदार श्री गोपालसिंह चौहान, पुलिस विभाग से श्री रवि प्रताप विमल, ग्रामीण विकास विभाग से श्री विरेन्द्र रघुवंशी, तहसील पचौर में नायब तहसीलदार श्री मनोज शर्मा, पुलिस विभाग से श्री रामसिंह भिलाला, ग्रामीण विकास विभाग से श्री बलवीर जाटव, तथा
तहसील नरसिंहगढ़ में नायब तहसीलदार श्री अनागरिका कन्नौजिया, पुलिस विभाग श्री रामेशचन्द्र सगर एवं ग्रामीण विकास विभाग से श्री डी.पी. कटारे दल में शामिल किया गया है।
उपरोक्त दल उर्वरक प्रतिष्ठान पर जारक पॉज मशीन का स्टॉक एवं भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक का मिलान करेंगे। प्रतिष्ठान पर भाव सूची लगी है कि नहीं यह तय करेंगे।
प्रतिष्ठानों पर उर्वरकों का स्टॉक प्रदर्शित है कि नहीं तथा निरीक्षण के समय उर्वरक क्रय करने वाले कृषकों से भाव की चर्चा करे। उर्वरक की गुणवत्ता जांच हेतु कृषि विभाग के अमले से उर्वरक का नमूना अपने समक्ष लिये जाने की काय्रवाही करायेंगे।
साथ ही अवैध भंडारण तथा नकली खाद का विक्रय, अनियमितता या अधिक मूल्य पर विक्रय होना पाये जाने पर एफ.आई.आर दर्ज कराई जाएगी।