मध्यप्रदेश राजगढ़

राजगढ़ | डीजे व ढोल नगाड़ो से निकाली गयी तिरंगा यात्रा। ग्राम साबरस्या मे मनाया गया धूमधाम से आज़ादी का अमृत महोत्सव।

कबीर मिशन समाचार |

राजकुमार स्टेट रिपोर्टर ( मप्र) 7089513598

राजगढ़ – सारंगपुर तहसील के ग्राम पंचायत साबरस्या में घर घर तिरंगा अभियान आजादी के अमृत महोत्सव एवं आजादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में समस्त ग्रामीण जनों द्वारा भव्य व विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई । आपको बता दे की इस तिरंगा यात्रा मे ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों के साथ शासकीय हाई स्कूल साबरस्या के छात्र – छात्राओं ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया। इस यात्रा मे सभी ग्रामवासियो को एक एक तिरंगा दिया गया । तिरंगा यात्रा डीजे ओर ढोल के साथ पूरे गाँव मे निकाली गयी ओर ग्रामीणजनों को देशभक्ति ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर जाग्रत किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ ग्राम पंचायत भवन से किया गया तथा फिर अनुशासन् के साथ पूरे ग्राम मे यात्रा निकाल कर पुनः पंचायत भवन पर समापन किया गया।

जिसमे नवनिर्वाचित सरपंच शिलाबाई लक्ष्मीनारायण नागर, शा. हाई स्कूल प्राचार्य नारायण सिंह मालवीय, रिटायर्ड शिक्षक प्रेमनारायण नागर, राधेश्याम मालवीय, पूर्व सरपंच हरिसिंह मालवीय, भारत नागर, बालू प्रसाद नागर, कांता प्रशाद नागर, प्रहलाद मालवीय, बबलू वर्मा, राजेश वर्मा, शिवलाल चौकीदार, राजकुमार मालवीय, मांगीलाल मालवीय, विष्णु प्रसाद, कन्हैय्यालाल वर्मा, शिक्षक श्रीराम एकनोरिया, बद्रीललाल वर्मा, एवं समस्त ग्रामीण जन, स्कूल स्टॉप, छात्र छात्राएं शामिल हुए। अंत मे भारत माता की जय व वन्दे मारतम के उद्घोष से तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।

About The Author

Related posts