राजगढ़

राजगढ़ – एमपी बोर्ड की परीक्षा में जिले के दो छात्रों ने पाया स्थान

कलेक्टर श्री दीक्षित ने छात्रा को किया सम्मानित और उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए दी शुभकामनाएं

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

29 अप्रैल, 2022,

शिक्षक और छात्रों के अभिभावकों के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रयासों से जिले के 2 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षाओं में मेरिट में स्थान पाया है। जिले का नाम रोशन करने पर सबको शुभकामनाएं एवं बधाई।

यह बात कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित द्वारा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में राज्य की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों क्रमशः श्री पार्थ नारायण शर्मा कुरावर दसवीं बोर्ड में द्वितीय स्थान एवं 12वीं में श्री जितेंद्र कुमार रुहेला को सातवां स्थान प्राप्त करने सहित जिले की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र पुस्तक प्रदान करते हुए सम्मानित कर कही।

इस मौके पर उन्होंने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों से कहा कि वह जहां भी पढ़ें और जिस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं टॉप पर ही रहे। और हमेशा जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने इस अवसर पर छात्रों से उनकी भविष्य की योजनाएं पूछी तथा कहा कि उन्हें जब भी करियर मार्गदर्शन की जरूरत पड़े वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक व शिक्षकगण मौजूद रहे।

About The Author

Related posts