ई-रिक्शा मलिक ने कहा चालक मिली भगत से चोरी हुआ है।कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 6,अनूसुईया नगर में दिन दहाड़े ई-रिक्शा की फिल्मी स्टाइल में छिनैती का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 6 अनसुईया नगर
निवासी स्वर्गीय विनोद यादव के परिवार का ई-रिक्शा, शुक्रवार को भाड़े पर सुहेल पुत्र अज़ीमुल्ला निवासी धुआटीकर को दिया गया था, उसे शुक्रवार को दिन में दो बजे के आसपास छीन लिया गया।सुहेल का कहना है
कि वह रामकोला से सवारी लेकर कुसम्हा सुरज पट्टी जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे मारा-पीटा और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। वहीं, स्वर्गीय विनोद यादव की पत्नी सुनीता का आरोप है
कि सुहेल ने ही ई-रिक्शा मिल कर चोरी किया है और इसके खिलाफ रामकोला थाना में तहरीर दी है।स्वर्गीय विनोद यादव की मौत के बाद उनके परिवार का भरण-पोषण इसी ई-रिक्शा से हो रहा था, जिसमें अब संकट आ गया है। थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तहरीर ई रिक्शा मलिक और चालक दोनों की तहरीर मिली है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।