जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला के वार्ड नंबर 21 में स्थित चंद्रावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का बैठक संपन्न होगा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई कप्तानगंज कुशीनगर की आवश्यक बैठक दिन शनिवार को समय 11 बजे से चंद्रावती देवी बालिका इंटरमीडिएट कालेज रामकोला कसया रोड बस स्टैंड निकट आंगनवाड़ी केंद्र के समीप आहुत की गई है। ग्रापए के सभी सदस्य बैठक में अवश्य पहुंचे।बैठक में जिलाध्यक्ष कुशीनगर श्री शैलेश कुमार उपाध्याय जी की उपस्थिति रहेगी।
नव वर्ष की उपलब्ध में संगठन की गठन के लिए यह बैठक किया जा रहा है रामकोला ब्लाक के अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक किया जा रहा है जिसमें सभी संगठन व तहसील के पदाधिकारी और सदस्य गण की उपस्थिति अनिवार्य है
संगठन की मजबूती और उसके स्थान के लिए ग्रामीण पत्रकार विशेषण के जिला अध्यक्ष ने यह आहूत किया है कि कप्तानगंज तहसील की बैठक इस बार रामकोला में किया जाना है जिसमें आप सभी से निवेदन है कि कृपया कार्यक्रम में समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip