कुशीनगर रामकोला थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे कप्तानगंज के तहसीलदार ने फरियादियों के समस्याओं को सुनते हुए समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।
शनिवार को थाना परिसर में तहसीलदार कप्तानगंज दिनेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 19 मामले पेश हुए जिसमें से एक मामला निस्तारित हुआ।
रामकोला क्षेत्र के गांव बैरिया निवासी शौकिया पुत्र गौसल्ली का बैनामे से सम्बंधित विवाद काफी दिनों से चल रहा था जिसका निस्तारण कर दोनों पक्षों संतुष्ट कर दिया गया।ग्राम पंचायत देवरिया बाबू निवासी राम किशुन पुत्र तपेश ने खेत के मेड़बन्दी के निस्तार हेतु अर्जी दिया
था जिसपर हल्का लेखपाल को निर्देशित किया गया।महेंद्र पुत्र रामनाथ एवं सतेंद्र पुत्र रामनाथ निवासी पिपरा खुर्द का रस्ते का विवाद एवं सुरेंद्र यादव पुत्र जालंधर यादव निवासी कुसुम्हा जमीनी विवाद सहित सभी 18 मामलों में हल्का लेखपाल को मौके पर जाकर निस्तारण करने के लिए निर्देश किया गया
इस अवसर पर कानूनगो रामकोला जाकिर हुसैन,कानूनगो लाला छपरा राधेश्याम मणि लेखपाल आशुतोष कुशवाहा,प्रदीप कुमार राहुल सिंह, दिलीप सिंह, मुकुट बिहारी, मार्कण्डेय गुप्ता,सुधीर गुप्ता, लेखपाल नीतू देवी, अपराध निरीक्षक अपराध संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक उपेंद्र यादव,उप निरीक्षक सुशील चौरसिया, संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं फरियादी लोग उपस्थित रहे।