रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
कुशीनगर – रामकोला नगर के त्रिवेणी चीनी मिल में किसानों के बकाए गन्ना मूल्य भुगतान को अग्रणी रखते हुए आज जनवरी 2023 तक के खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है। उक्त आशय की जानकारी प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह व कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी । उन्होंने बताया कि चीनी मिल नए सत्र की गन्ना पेराई 14 नवंबर से शुरू हुई।
पूर्व में 25 दिसंबर तक किसानों के खाते में गन्ना मूल्य का भुगतान भेजा जा चुका है और आज 26 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य 11.32 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजा जा रहा है । उन्होंने कहा कि चीनी मिल के लिए किसान हित सर्वोपरि है। नए सत्र में अभी तक चीनी मिल द्वारा 82.58 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है । चीनी मिल नौ जनवरी तक 28 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है।
More Stories
गांव के रास्ते हुए बदहाल गांव में गंदगी का अंबार लगा है साफ-सफाई के अभाव में रास्ते गंदगी और कीचड़ से पटे पड़े हैं। पंचायत सफाईकर्मी वर्षों से नहीं दिखाई दिए, जिम्मेदार अधिकारी गांव की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे
आज रामकोला शहीद की गेट के पास बिना हेलमेट मोटरसाइकिल वालों का चालान काटा गया
समरसता का प्रतीक है मकर संक्रांति का उत्सव : धीरज