*लोडिंग वाहन में महिला के साथ रेप: शाजापुर में बीमार बच्चे के इलाज के बहाने बुलाया; जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
तहसील संवाददाता मोहित मालवीय जी की रिपोर्ट शाजापुर
शाजापुर में लोडिंग वाहन के अंदर एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला के बच्चे का इलाज कराने के बहाने बुलाया था।
शाजापुर जेल के पास अंधेरे में गाड़ी रोककर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। ये घटना लालघाटी थाना क्षेत्र की। शुक्रवार को पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।दरअसल, दो दिन पहले पीड़िता की मुलाकात आगर में आरोपी जहूर खां उर्फ अब्बास निवासी शाजापुर से हुई। वह लोडिंग वाहन चलाता है।
पीड़ित महिला ने अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए शाजापुर आने की इच्छा जताई। इस पर आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल नंबर ले लिया। अगले दिन आरोपी ने फोन कर पीड़िता को शाजापुर बुलाया।बच्चे के इलाज के बहाने बुलाया थामहिला को धमकी देकर फरार हुआ आरोपीगुरुवार शाम 7 बजे वह शाजापुर बस स्टैंड पहुंची।
एक घंटे बाद आरोपी उसे अपनी लोडिंग गाड़ी में बैठाकर शाजापुर जेल के पास अंधेरे में ले गया। जहां पर गाड़ी रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मुंह खोलने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। फिर आरोपी उसे करेड़ी चौराहे पर छोड़कर फरार हो गया।महिला ने अपने मुंह बोले भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी।
उसके साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे के अनुसार, आरोपी के खिलाफ रेप और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।