जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर में मंगलवार को रात में बच्चों के बात मानने को लेकर साहबगंज गांव में बीती रात दो समुदाय के आपसी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 10, के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पुलिस गांव में रह रही है और शांति बना हुआ है गांव में पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बगहा टोला साहबगंज गांव में बीते 20 अक्टूबर मंगलवार की देर शाम को टीपू पुत्र ऐनुल अंसारी व मुन्ना रौनियार पुत्र मोती लाल से शराब के नशे में कहा सुनी हो।
गयी उसी विवाद को लेकर बीते 21अक्टूबर की देर शाम दोनों समुदाय के परिवार आपस में गाली गलौज करने लगे गाली गलौज के दौरान दोनों समुदाय के कुछ लोग एकत्रित हो गये जिससे ईट चलने लगा व दोनों समुदाय के लोग आपस में मार पीट करने लगे जिसमे दोनों पक्षों को मिलाकर दो महिला सहित 9 लोग घायल हो गये जिसमे एक पक्ष से 5 घायल हुए जिसमे मुन्ना रौनियार पुत्र मोती लाल उम्र 45 वर्ष व पिंकी पत्नी कैलाश उम्र 40 वर्ष जिला अस्पताल पड़रौना के लिए रेफर हो गये जबकि दूसरे पक्ष के अलहम पुत्र हबीब उम्र 40 वर्ष, अबुल हसन पुत्र अलहम उम्र 38 वर्ष जिला अस्पताल के लिए रेफर हो गये।
जिसमे मुन्ना रौनियार की हालत नाजुक देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया रामकोला पुलिस ने एक पक्ष सुगंती देवी पत्नी मुन्ना रौनियार के तहरीर पर 6 ज्ञात अलहम पुत्र हबीब, अबुल हसन पुत्र अलहम, अरसद पुत्र अलहम, इब्राहिम पुत्र अकबर, सरफुद्दीन पुत्र दुःखी, टीपू पुत्र ऐनुल अंसारी व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि दूसरे पक्ष आयशा खातून के तहरीर पर 4 लोग मुकेश पुत्र मुन्ना रौनियार, मुन्ना पुत्र मोतीलाल, राकेश पुत्र मुन्ना, सतीश पुत्र कैलाश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर ली है व दोनों पक्षों को मिलाकर कुल तीन को गिरफ्तार कर ली है तथा छापेमारी जारी है गांव पुलिस छावनी में तब्लील हो गया है। कई थानों की पुलिस गांव में गस्त कर रही है। गस्त करने से गांव में शांति व्यवस्था कायम है।