कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ
क्षेत्रीय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया सोमवार को विदेश धार्मिक यात्रा दुबई से स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन लाभ प्राप्त कर पुनः अपनी विधानसभा क्षेत्र मे पहुँचे।मंगलवार को आपने क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम
श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर मे पहुचकर मातारानी के दर्शन लाभ लेकर मंदिर पुजारी पूरानाथ योगी,घनश्याम नाथ योगी के सानिध्य मे आपने मातारानी की पुजा अर्चना का लाभ प्राप्त कर आपने अन्नक्षेत्र भंडारे एवं नवीन मंदिर निर्माण कार्य प्रगति का नजदीक
से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश मंदिर सुपरविजन मोहन लाल मेघवाल, पवन नाथ योगी को दिये।इस दौरान मंदिर लेखपाल नरेंद्र शर्मा,मंदीर व्यवस्थापक रामेश्वर शर्मा ,भानपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष आदित्य मंगलोरिया, युवा नेता प्रहलाद सिंग “सुनारी” अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।