दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
आज दिनांक 26/01/2025 को सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ मे 76वां गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास
के साथ मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ध्वज फहराकर राष्ट्रगान एवं वंदना के साथ किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अमन जी दांगी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनोज जी गुप्ता (प्रबंधक/प्राचार्य केशव बाल विकास समिति) ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री नीरज गुगोरिया (सहसचिव केशब बाल विकास समिति)भी मंच पर उपस्थित रहे अतिथियों का परिचय विद्यालय के
माध्यमिक विभाग के इकाई प्रमुख श्री मनोज भटनागर द्वारा कराया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम विद्यालय के विशाल सभागार में संचालित हुआ जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणों ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया तथा मॉ सरस्वती की वन्दना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई,
जिसके पश्चात् विद्यालय के भैया बहिनों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि श्री अमन दांगी जी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज हम सभी आजादी का 76वां महोत्सव मना रहे है
हमारे महान स्वतन्त्रता सेनानियों के कड़ी मेहनत और संघर्ष के पश्चात् ही भारत को पूर्ण स्वाधीनता मिली है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री नीरज जी गुगोरिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत हमारी मातृभूमि है और हम इनकी संतान है। हमें हमेशा इसको बुरे लोगों से बचाने के लिये तैयार रहना चाहिये।
ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे की ओर नेतृत्व करें और इसे दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाएं और अपने देश और समाज के लिए हमें एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक/प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वाधीनता का ठीक प्रकार से पालन तभी हो
सकता है जब हम ठीक प्रकार से शिक्षा ग्रहण करके देश के प्रति सम्मान एवं समर्पण का भाव रखें।कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती कामिनी राठौर ने आये हुये अतिथियों तथा कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े हुये सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बहिन अनामिका शुक्ला, अनुष्का शर्मा एवं आचार्य श्री जगदीश कुशवाहा जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य/दीदीयां एवं भैया/बहिनें उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि