देश-विदेश भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति रीवा रोजगार सीहोर

रीवा। हर जगह बिक रही मिलावटी खाद, इन खानदानी मिलावटखोरों पर कब कसेगी नकेल

कबीर मिशन समाचार।। प्रमोद कुमार

मऊगंज शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में नियम विरुद्ध तरीके से कीटनाशक बीज एवं खाद की दर्जनों दुकानें खुली है इन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई ना करके कृषि विभाग के अधिकारी जिले में बैठकर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के बाद खुली छूट दे रखे हैं जबकि दुकानदारों के पास लाइसेंस किसी और का बिक्री कुछ और कर रहे हैं मऊगंज क्षेत्र में इन दिनों हर दुकानों में हर जगह मिलावटी खाद का खेल चल रहा है।

मिलावटी खाद की विभागीय जांच कभी नहीं की जाती खुलेआम मऊगंज में दर्जनों दुकानें मिलावटी खाद की बिक्री कर रहे हैं मऊगंज में बैठे कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इन मिलावट खोर दुकानदारों के विरुद्ध कभी भी कोई जांच-पड़ताल या कार्रवाई नहीं की जाती हर गली मोहल्ले चौराहे में खाद बीज भंडार की दुकानें संचालित है जहां अमानक तरीके के कीटनाशक बीज एवं खाद का विक्रय किया जाता है।

खासकर मऊगंज क्षेत्र में मिलावट खाद का धंधा जोरों पर है खाद की बोरी में नामी कंपनी का नाम लिखा होता है किंतु अपने गोदाम में मिलावट करके दुकान में बेची जा रही खाद नकली रेट ज्यादा मऊगंज क्षेत्र में जहां नकली खाद की बिक्री की जा रही है वहीं महंगे रेट पर किसानों को बेचकर किसानों के साथ धोखा किया जा रहा इस तरह की नकली खाद से जहां महगे रेट पर किसान लेते हैं वही बोई गई फसल में खाद का कोई असर नहीं होता नकली खाद का कारोबार बड़े दुकानदारों द्वारा अपने गोदामों में नामी कंपनी का पेंटिंग और नाम छपवा कर नकली खाद पैक करके दुकानों में बिक्री की जा रही है।

इस तरीके के कारोबार से किसानों को दोहरी मार पड़ रही है एक तो महंगा रेट दूसरा नकली खाद नकली खाद को असली मानकर किसान अपने खेत में खाद डाल कर यह सोच रहे हैं कि फसल अच्छी होगी जबकि पूरी फसल बर्बाद हो जाती है इससे हर तरह से किसानों का नुकसान हो रहा है इस और वरिष्ठ अधिकारियों को इन कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की आवश्यकता है

About The Author

Related posts