मध्यप्रदेश रीवा

रीवा -मृत जिला पंचायत सदस्य के परिवार को सरकार 5000000 की आर्थिक मदद दे युवा पत्रकार प्रमोद कुमार ने की माँग

पत्रकार के द्वारा गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया गया

कबीर मिशन समाचार।।
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत सिरमौर थाना क्षेत्र के बरदहा घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ जिसे जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 3 जीना वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई वहीं उनके पति को गंभीर चोट आई है।जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया डॉक्टरों की मानें तो उनकी हालत भी नाजुक बताई गई है उल्लेखनीय है, कि जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर जीना वर्मा अपने पति के साथ बाइक से रीवा जा रहे थे जैसे ही वह बरदहा घाटी पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही जिला पंचायत सदस्य की मौत हो गई वहीं बाइक चला रहे पति गंभीर रूप से घायल हो गए घटना घटित होते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया स्थानीय जनों की सूचना पर मौके पर सिरमौर थाना पुलिस पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करा के पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया एवं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया।

वहीं गंभीर रूप से घायल हुए जिला पंचायत सदस्य के पति सूरत वर्मा को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भेजा गया है जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल का उपचार जारी है।हालत गंभीर बताई गई है। घटना की जानकारी होते ही जिले में सनसनी फैल गई है। वही आपको बता दें। जिला पंचायत की मौत की जानकारी सुनते ही युवा पत्रकार प्रमोद कुमार के द्वारा गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया गया वहीं सरकार से 5000000 की आर्थिक मदद की मांग की गई है।पति के उपचार के लिए बेहतर व्यवस्था कराई जाए वहीं आर्थिक सहायता के कारण बच्चों के शिक्षा स्वास्थ्य की सहायता प्रदेश की सरकार एवं प्रशासन से उपलब्ध कराने के लिए मांग की गई।

About The Author

Related posts