चोरी के मामले में डीसीपी स्तर के अधिकारी जांच पर नजर रखे हुए हैं।
इस मामले में खुलासा हुआ है कि कारोबारी ने अपने नौकर का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया था। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने मीडिया से
चर्चा करते हुए बताया कि इस चोरी की घटना की जांच तेजी से जारी है और लगातार टीमें इस पर काम कर रही हैं। डीसीपी ज़ोन 1 इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नौकर का वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था।
पुलिस कमिश्नर ने जनता से अपील की कि मकान मालिक या किसी भी व्यक्ति को किरायेदार रखने या घरेलू सहायक नियुक्त करने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरुर कराएं। यह सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है, क्योंकि यह व्यक्ति आपका परिचित नहीं है।
उन्होंने कहा, “घरेलू सहायक के रूप में कोई वांछित अपराधी हो सकता है, जिसे किसी अन्य राज्य की पुलिस तलाश कर रही हो। इसलिए, पुलिस वेरिफिकेशन न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है,
बल्कि संभावित अपराधों को रोकने में मदद करता है। जागरूक रहें और पुलिस का सहयोग करें।”पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि वेरिफिकेशन नहीं कराने पर कारोबारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
यह मामला अन्य लोगों के लिए भी एक चेतावनी है कि सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर वे कानूनी कार्रवाई का सामना कर सकते हैं।मतलब पुलिस ने रख दी कारोबारी के सर पर तलवार, आरोपी तो हजारों यौजन दूर नेपाल पहुंच गया होगा और जांबाज पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा तों
अभी मकान मालिक कारोबारी पर नौकर रखनें के पहले पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाने की नो बॉल फेंक दी हैडीसीपी वन-टू-थ्री-फोर बताएं कि
किराएदारों की सुचना देने वाले से सिपाही मात्र थाने की सील लगाकर रिसिप्ट देने के ही दो रुपए लेता है और बाद में उस जानकारी का क्या अपने स्तर पर भी वेरिफिकेशन होता है ..
?पुरे विभाग के पास नेताओं की सुनने और हप्ता वसुली की हिस्से बांटे के अलावा किसी निजी इन्वेस्टीगेशन का समय ही नहीं है, क्राइम ब्रांच नशें और डिजिटल अरेस्ट सायबर क्राइम और स्कुल कालेज में लेक्चर देने में व्यस्त हैं।
और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरुण कपुर भी गाहे-बगाहे अपनी उपस्थिति अतिरिक्त प्रभार के अनुरूप पेट्रोल पंपों को जनता के भरोसे छोड़कर भास्कर से शहर में स्पष्ट करवा देते हैं कि हम भी हैं शहर में जिसको नहीं समझ में आए वह पर्सनल पुछ सकता है ।
यह भी पढ़ें – SBI JA Clerk Notification Out 2024: Best Job New Recruitment एसबीआई क्लर्क Exam Date (Phase I, Phase II Mains) Full Details