आष्टा । संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की जयंती आष्टा विधायक
श्री गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में नगर भाजपा आष्टा ने हर्षौल्लास के साथ मनाई । इसी के तहत आज सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर नगर भाजपा के आव्हान पर वार्ड क्र 15 में कन्नौद रोड पर स्तिथ अंबेडकर परिसर में एकत्रित हुए सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने
पुष्प अर्पित किये और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने संविधान की प्रस्तावना का वचन कर सभी को शपथ दिलाईआयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुरणा,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाडा,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,नगर भाजपा अध्यक्ष श्रीमती अंजली विशाल चौरसिया सहित नगर भाजपा के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता,बूथ अध्यक्ष, पार्षद,बूथ के
कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अंबेडकर जी की जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि हम नमन करते है। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है ।
एक दिन पूर्व प्रदेश भाजपा एवं जिला भाजपा के निर्देश पर आष्टा के वार्ड क्र 13 में स्तिथ अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर विधायक जी के नेतृत्व में
नगर भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की एवं दीपोत्सव के तहत दीप लगाये ।आज कार्यक्रम का संचालन विशाल चौरसिया ने एवं आभार वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर ने व्यक्त किया ।