राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के एक अनुसूचित जाति वर्ग के युवक ने पुलिस पर मारपीट करने, गुप्तांग पर पेट्रोल डालने, पेशाब करने और पानी की टंकी में डालकर मारने के प्रयास के आरोप लगाए हैं। जबकि नरसिंहगढ़ एसडीओपी ने CCTV फुटेज का हवाला देते हुए झूठा आरोप बताया है।
वहीं युवक के गांव के सरपंच ने युवक के वीडियो को नौटंकी बताया है। दूसरी ओर युवक के जारी वीडियो को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा है।
मंगलवार को दोपहर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर एक पोस्ट की। पोस्ट के अनुसार उन्होंने राजगढ़ जिले की पुलिस पर बोड़ा थाना क्षेत्र के झाड़ पिपलिया गांव निवासी दीपक मालवीय नामक युवक नव आरोप लगाया है।
पुलिस ने शर्मसार कर देने वाली घटना की है।वीडियो में पुलिस पर युवक का आरोप है की सीएम हेल्पलाइन कंप्लेंट क्लोज कराने के लिए उसके साथ पुलिस ने मारपीट की।
पानी की टंकी में डुबोया, करंट लगाया, गुप्तागों पर पेट्रोल डाला और उसके शरीर पर पेशाब कर दिया।”जय भीम साथियों, मेरा नाम दीपक मालवीय है। एक पुराने मामले में सीएम हेल्पलाइन कंप्लेंट पर मुझे पुलिस ने बुलाया था। मैं दोपहर साढ़े बारह बजे से लेकर शाम तक बैठा रहा।
शाम को 6 बजे मेरे दोस्तों के सामने शिवराज मीणा और लाखन हेडसाहब द्वारा अंदर ले जाया गया।पुलिस ने मेरे साथ मारपीट की, पानी की टंकी में डाला, करंट लगाया, मेरे गुप्तागों पर पेट्रोल छिड़का गया और इतना ही नहीं शिवराज मीणा ने मेरे मुंह पर पेशाब किया। पेशाब से मेरे कपड़े भीग गए जो आज भी रखे हैं।
मामले एसडीओपी उपेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि युवक मैं उसके आरोप का खंडन करता हूं। थाना बोड़ा ही नहीं पूरे जिले भर में कहीं ऐसी घटना नहीं हुई है। हर थाने में 12-13 कैमरे लगे हुए हैं।
बोड़ा थाने के कैमरों के फुटेज हमने देखे है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। युवक दीपक मालवीय झाड़ पिपलिया का रहने वाला है।22 मार्च 2024 को इनके ही गांव के बंजारों ने शिकायत की थी, जिसका प्रकरण उस पर दर्ज है
और न्यायालय में प्रचलित है। इसके अलावा एक संगठन विशेष के खिलाफ इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी डाल चुके हैं। संगठन के लोगों से तब भी माफी मांग कर राजीनामा किया था।
इसके खिलाफ 22 मार्च का जो अपराध दर्ज है। उसमें यह चाहते है कि जगदीश बंजारा के खिलाफ इसकी ओर से भी रिपोर्ट दर्ज की जाए।एसपी साहब ने बोड़ा थाने से बाहर दूसरे थाने के थाना प्रभारी से जांच कराई।
जांच में इनकी शिकायत निराधार और असत्य पाई गई। उसके बाद यह युवक रविवार को थाने पहुंचा और इस तरह के अनर्गल व्यवहार किया। जिसका पुलिस के पास रिकार्ड है और हमारे कैमरे पीएचक्यू तक जुड़े हुए हैं।
मामले में झाड़ पिपलिया गांव के सरपंच शिवपाल सिंह परमार ने फोन पर बताया कि युवक खुद को भीम आर्मी नामक संगठन का कर्ताधर्ता बताता है। 22 मार्च को शासकीय जमीन पर कब्जा कर वहां बाबा साहब अंबेडकर जी की मूर्ति लगवा रहा था।
हमने कहा कि कलेक्टर से या एसडीएम से परमिशन लेकर लगाओ। वहां बंजारा समाज के जगदीश नामक युवक से इसने और इसके दोस्त राहुल ने मारपीट की। जिसका प्रकरण दर्ज कराया था।
उसको लेकर गांव में भी कई बार धमकियां दे चुका है। जो वीडियो दिखाया जा रहा वो सिर्फ नौटंकी है।
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply