मंदसौर

मंदसौर- भारत विकास परिषद आदर्श शाखा भवानीमंडी द्वारा पोधा रोपण किया गया

मंदसौर- भारत विकास परिषद आदर्श शाखा भवानीमंडी द्वारा पोधा रोपण किया गया

कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर

द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर अलग अलग प्रकार के {आम, नीम, जामुन, गुलमोहर, शीशम जैसे } 11 पोधे भेसोदामंडी चोकी परिसर में चोकी प्रभारी कपिल जी, कमल जी सुरेखा रीजनल सयुक्त सचिव, जितेन्द्र जी गर्ग ज़िला प्रभारी, राजेश जी गोटेवाला,

यशवंत जी नरसिघानी पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी, अनिल जी गुप्ता, भूषण जी साँवला, श्री प्रतीक जी पिरोदिया, तरंग जी गुप्ता एवं शाखा अध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी द्वारा लगायें गए ।साथ ही इनके पानी व सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की ।अंत में शाखा सदस्यों द्वारा चोकी प्रभारी पर्यावरण प्रेमी श्रीं कपिल जी का आभार व्यक्त किया गया

सुरक्षित भविष्य की एक पुकार ।
पेड़ लगाओ हर घर – हर द्वार ॥

About The Author

Related posts