उत्तरप्रदेश शिक्षा स्वास्थ

धुआं टीकर एसआरपीएन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों में वितरण किए गए पौधे।

धुआं टीकर एसआरपीएन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों में वितरण किए गए पौधे।

रामकोला अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने कहा आईए हम सब मिलकर एक पेड़ लगाए मां के नाम

हम पौधों को संरक्षण करेंगे तो वह भी मां की आंचल की तरह हमें देंगे संरक्षण : डॉक्टर अरुण

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर के रामकोला में आज दिन शुक्रवार को रामकोला पंचायत के वार्ड नंबर 5 चित्रगुप्त नगर धुआंटिकर स्थित एसआरपीएन इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को बृहद रूप में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम के तहत ही नीम, आम, जामुन , सागौन ,अमरूद आदि के सैकड़ो पौधे छात्र-छात्राओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने पौधरोपण के तरीके, संरक्षण आज के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए एसआरपीएन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाइए और उसे पौधे की देखरेख प्रतिदिन करें। एक दिन यही पौधा तैयार होकर आप सभी को मां की आंचल की तरह इस पर्यावरण में सुरक्षा देगा। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी ने कहा कि आईए हम सब मिलकर एक पौधा अपने मां के नाम लगाए और पौधा लगाने के पश्चात उसका संरक्षण करना सबसे जरूरी है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का भी आह्वान है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पौधारोपण कर उसका संरक्षण करें। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक चंद्र किरण श्रीवास्तव, शिक्षिका अनुष्का मणि त्रिपाठी दिव्या मणि त्रिपाठी, शिप्रा श्रीवास्तव ,प्रिया राय, शिवांगी मणि त्रिपाठी ,हैप्पी राय, शिप्रा चौधरी ,आशा तिवारी ,शिक्षक नौशाद आलम, शैलेश शर्मा धीरज राय,विनय श्रीवास्तव, वाजिद अली , उर्मिला, बिंदु, मनोहर गुप्ता ,राम प्रवेश, विकास सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts