संवाददाता,मंगल भिलाला दिनांक, 01/03/2025 जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश
मामला है स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय सारंगपुर का l जिसके की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गौतम जी टैटवाल एवं विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष
पंकज पालीवाल रहै मगर इस छात्र सम्मान समारोह में बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष सारंगपुर को मंच पर जगह नहीं मिली ना ही उनका नाम पुकारा गया l इस प्रोग्राम में दिलचस्प बात यहां भी रही की, देश का चौथा स्तम्भ पत्रकारों को कहां जाता है उसको भी उक्त प्रोग्राम में कुर्सी (जगह) तक नहीं मिली |
इसमें किसकी गलती है, महाविद्यालय प्रबंध समिति या फिर महाविद्यालय के प्रचार्य की | पत्रकारों ने स्वयं जाकर किया मण्डल अध्यक्ष महेश पुष्पद का स्वागत जब यह बात पत्रकारों को मालूम पड़ी तो उन्होंने स्वयं जाकर मण्डल अध्यक्ष महेश पुष्पद का स्वागत किया l जिसमें की पत्रकार फूलचंद महावर, पत्रकार मनोज पुष्पद,पत्रकार देवेन्द्र सिंह भिलाला, चरण सिंह आधि l