राजगढ़

सारंगपुर। संडावता 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते सरपंच प्रतिनिधि अमित पालीवाल ने जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया

कबीर मिशन समाचार। राजगढ़ मध्य प्रदेश
पवन मालवीय

सारंगपुर। संडावता प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से अनेक जगह पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लगातार बारिश होने के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। कई जगह निचले इलाकों में पानी जमा हो चुका है।

आज सरपंच प्रतिनिधि अमित पालीवाल ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम पंचायत के अनेक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत में बनी गौशाला में गायों को रोका और भूसे की व्यवस्था की। समीपस्थ ग्राम मलकाना में अधिक वर्षा के कारण चुन्नीलाल राव का मकान धराशाई हो जाने की वजह से उनको आंगनवाड़ी भवन में शिफ्ट किया।

पूरे गांव में जहां भी जलजमाव हो रहा था सब का निरीक्षण किया एवं प्रशासन के सहयोग से निराकरण करने का प्रयास किया।कहीं भी कहीं भी समस्या कर आती है तो आप मुझे सूचित करें। सरपंच प्रतिनिधि अमित पालीवाल ने कहा कि जब भी कोई समस्या आए आपकी समस्या का निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। हर विकट परिस्थिति में आपके साथ हुं।

About The Author

Related posts