सारंगपुर | दिनांक 20 जनवरी को देखा गया था कि सारंगपुर सिविल हॉस्पिटल मे सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था, कबीर मिशन ने आवाज उठायी और दूसरे ही दिन उक्त लेट बाथ एवं अन्य कि अच्छे से सफाई हो गई।
मामला एक चिकित्सक का रहा है, कि लगातार हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं ICU कि सारंगपुर सिविल हॉस्पिटल मे बहुत आवश्यकता है, पेसेंट को घंटो परेशान होने के बाफ भी अंततः डॉ अंबेडकर हॉस्पिटल शाजापुर या अन्य मे ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिससे उन्हें कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है।उम्मीद है कि जल्द ही उक्त समस्या का समाधान भी किया जाएगा।
More Stories
भिकनपुर। सारंगपुर तहसील में आने वाले गांव भिकनपुर में स्वर्णो ने रोकी दलित की बारात, आखिर दलितों के घोड़ी पर चढ़ने से सवर्णों को कष्ट क्यों है।
संडावता। ग्राम मलकाना गुर्जर युवा संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुर्जर प्रतिहार वंश के महान सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड का अनावरण किया गया।
टंट्या मामा भील का जन्मदिन मनाया गया