मध्यप्रदेश राजगढ़

सारंगपुर पुलिस ने किया सूदखोंरो के विरूध्द अपराध पंजीबध्द, युवक ने सूदखोरों की प्रताडना से तंग आकर की थी आत्महत्या

राजगढ. दिनांक 21/10/2022 ,

आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस टीम का गठन जिले मे पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के मार्गदर्शन मे सुदखोरों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान। दिनांक 15-10-2022 को सारंगपुर थाना क्षेत्र के किड़ी मौहल्ले में रहने वाले 43 वर्षीय युवक जुबेर पिता स्व . उमर खां ने शनिवार को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग क्रमांक 56/22 धारा 17

4 जाफौ कायम कर जांच में लिया है।

दौरानें जांच पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त की गई। मर्ग जाँच मे मृतक जुबेर के बैंक खाते का अकाउण्ट स्टेटमेन्ट प्राप्त किया गया और कॉल डिटेल भी प्राप्त की गई। मृतक जुबेर के परिजनो से पूछताछ कर कथन लेख किये गये। जिन्होने अपने कथनो मे सूदखोरो निजाम मैकेनिक, इमरान, आरिफ मैकेनिक, अकबर खान, वंशी पुष्पद व सलामत अली द्वारा प्रताड़ना से परेशान होकर जुबेर द्वारा आत्महत्या करना बताया है।

सम्पूर्ण मर्ग जाँच से आरोपीगण निजाम, इमरान, आरिफ, अकबर खान, बंशीलाल पुष्पद व सलामत अली द्वारा बार बार ब्याज के रुपयो की माँग कर प्रताडित कर आत्महत्या के लिये जुबेर खाँ को उकसाना व मजबूर करना प्रथम दृष्टया पाया जाने भी वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना से अवगत करवाया जाकर आरोपियों के विरूध्द अपराध क्रमांक 582/22 धारा 306 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय ने वरिष्ठ आधिकारियों से प्रकरण के संबंध में उचित निर्देशन प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

About The Author

Related posts