आज दिनांक 02/04/2025 को विद्यालय प्रारंभ होने के प्रथम दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुंदेला नगर में प्रवेश उत्सव मनाया गया विद्यालय आने वाले भैया /बहिनों का प्रवेश द्वार पर मंगल तिलक कर स्वागत किया गया
इस अवसर पर भैया बहिनों के मार्गदर्शन हेतु वंदना सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमाशंकर साहू (पूर्व छात्र एवं इनकम टैक्स ऑफिसर) विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धीरेंद्र सिंह परमार (पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य एवं आई .एम.एस.कोऑर्डिनेटर बी.आर.सी.) उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आभा गुप्ता दीदी (इकाई प्रमुख) ने की
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमाशंकर साहू ने भैया /बहिनों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की जो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर निरंतर उसे पाने का प्रयास करता है सफलता उसके कदम चूमती है और वह भी अर्जुन जैसा सफल बन सकता है और
उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बने रहने को कहा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री धीरेंद्र सिंह परमार का भी मार्गदर्शन भैया बहिनों को प्राप्त हुआ, उन्होंने भैया बहिनों को संबोधित करते हुए कहा सरस्वती शिशु मंदिर ही एक ऐसी संस्था है जो निरंतर भैया बहिनों को शिखर पर पहुंचा रही है विभिन्न
प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम इस बात का प्रमाण है, शिक्षा के साथ-साथ शिशु मंदिर संस्कार देने का भी कार्य कर रहे हैं उन्होंने भैया बहिनों को नए सत्र में नई ऊर्जा के साथ अध्ययन करने का आग्रह किया कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय विद्यालय के आचार्य श्री धीरेन्द्र जी गुप्ता द्वारा किया गया
, स्वागत विद्यालय की, किशोर भारती के भैया तन्मय शर्मा एवं अर्नव यादव द्वारा किया गया संचालन आदित्य सक्सेना जी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय की इकाई प्रमुख श्रीमती आभा गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा l