S.G.F.I में भैया बहनों ने 2 सिल्वर 5 कांस्य पदक जीतकर लहराया परचम।जिला दतिया में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़ के छात्रों ने मणिपुर सरकार द्वारा 6 से 12 तारीख तक आयोजित होने वाली 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स प्रतियोगिता इंफाल 2024 25 थांग-ता खेल में अपनी बेहतर प्रतिभा का परिचय देते हुए 7 पदक जीते।
गुरुवार को विद्यालय की वंदना सभा में मंचासीन रहे केशव बाल विकास समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह जी कौरव, समिति के सचिव श्री राघवेंद्र सिंह जी सेंगर, प्रबंधक/प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता, एवं भांडेर प्राचार्य श्री विवेक जी गुप्ता ने विजय प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर कर सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज जी गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन
भैया बहनों ने विद्यालय के साथ-साथ पूरे दतिया जिले का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि अभी तक भरतगढ़ विद्यालय के 38 भैया बहन एस.जी.एफ.आई में अलग-अलग खेलों में सम्मिलित हो चुके है जोकि विद्यालय एवं पूरे दतिया जिले के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने एस.जी.एफ.आई में बेहतर
प्रदर्शन कर लौटे भैया बहनों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। थांग-ता प्रतियोगिता में विद्यालय के भैया अंश विरथरिया ने अंडर 14 के 44 कि.ग्रा वजन में तथा अभिषेक कुशवाहा ने अंडर-19 के 60 कि.ग्रा वजन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
वही अंडर 14 के 48 कि.ग्रा. वजन में भैया अर्पित मिश्रा, 37 कि.ग्रा वजन में बहन स्वाति विदुआ, बहन नीलम साहू 41 कि.ग्रा वजन में एवं चंचल पटवा ने 53 कि.ग्रा वजन में कांस्य पदक जीता तथा अंडर-19 के 58 किलोग्राम वजन में बहन अंजलि रावत भी कांस्य पदक विजेता रही। थांग-ता प्रतियोगिता में विद्यालय के
भैया बहनों ने 2 सिल्वर 5 कांस्य कुल 7 पदक जीते। भैया बहनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन में विद्यालय के थांग-ता प्रशिक्षक श्री अमृत सिंह गुर्जर, सत्यम गुर्जर, यश जाट की भूमिका सराहनीय रही। विद्यालय के भैया बहन खेल आचार्य श्री अमृत सिंह गुर्जर एवं दीदी श्रीमती सरिता शर्मा के संरक्षण में प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।