सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ में बुधवार को फाग महोत्सव व होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनोज जी गुप्ता (प्राचार्य/प्रबंधक की केशव बाल विकास समिति भरतगढ़) ने की। जिसमें भैया शिवम प्रजापति द्वारा फाग गीत गाए गए । बुधवार को हुए फाग महोत्सव में श्री विनोद
पुरोहित, श्री रामेश्वर जी त्रिपाठी, श्री बद्री प्रसाद सेन एवं विद्यालय के आचार्य/दीदीयों द्वारा होली के गीतों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक-दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान श्री ब्रह्मदत्त श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर भरतगढ़)
श्री कपिल तांबे (प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बुंदेला नगर) श्री कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर मुड़ियन का कुआं), श्री ऋषि पांडे
(प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बालाजी नगर) श्री सुनील श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर अंबेडकर नगर ) एवं विद्यालय के समस्त आचार्य/ दीदी मौजूद रहे।