मध्यप्रदेश सतना

सतना। ओबीसी महासभा, भीम आर्मी के तत्वाधान में मनाई जाएगी संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती

जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा ओबीसी महासभा सतना/ मैहर 10 अप्रैल 2022

ओबीसी महासभा सतना जिले के जिला उपाध्यक्ष ओबीसी अनिल कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया है

की मैहर में 14 अप्रैल 2022 को संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती व शोभायात्रा निकाला जाना महासभा द्वारा तय किया गया है व शोभायात्रा में ध्वनि विस्तारक यंत्र डी जे के साथ भारत के राष्ट्रीय तिरंगे को भी सम्मान पूर्वक शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 18 मैहर करिया पानी से होते हुए शहर के मुख्य मार्ग से निकाला जाएगा साथ ही महासभा के जिला उपाध्यक्ष ओबीसी अनिल कुशवाहा द्वारा 14 अप्रैल 2022 को संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा में मैहर शहर व

सतना जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्र से 131 जयंती पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सभी अनुयाई वा उनकी विचारधारा में चलने वाले सामाजिक संगठन पदाधिकारी सदस्य आम जनता जनार्दन से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है व मैहर अनुविभागीय अधिकारी के नाम पत्र जारी कर अंबेडकर जयंती की जानकारी कार्यालय को महासभा द्वारा भेजा गया है।

तथा अनुशासन में कार्यक्रम किया जाएगा उन्होंने पत्र जारी कर कार्यक्रम में शामिल होने वाले जुलूस के बारे में लिखा है की जुलूस में हमारा पूर्ण नियंत्रण रहेगा वह जुलूस के समय ट्राफिक का पूरा ध्यान रखा जाएगा वा जुलूस के साथ ट्राफिक को सुचारू रूप से चलने के लिए वालियंटर भी रहेंगे अनुविभागीय अधिकारी मैहर को लिखा है।

की आपको पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है की अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें पुलिस प्रशासन कार्यक्रम की शुरुआत मैहर समुदायिक भवन अंबेडकर नगर वार्ड नं 18 से होगी व शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से शोभा यात्रा निकाले जाने के बाद समापन भी मैहर सामुदायिक भवन अम्बेडकर नगर वार्ड नं 18 (करियापानी) में होगी

स्थान- मैहर जिला सतना दिनांक-14/04/2022 ओबीसी महासभा अध्यक्ष मैहर बिधानसभा-ओबीसी अनिल कुशवाहा मो-9752133420

About The Author

Related posts