दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया में चरनोई जमीन को पैतृक सम्पत्ति बताकर बेचा, 13 पर हुई एफआईआर। झांसी निवासी शालिनी कुशवाहा से 4.22 हेक्टेयर जमीन के नाम पर 33 लाख 49 हजार रुपए की ठगी।
नामांतरण कराने के दौरान हुआ खुलासा, चरनोई की निकली 4.22 हेक्टेयर जमीन। आरोपियों ने मृत महिला पार्वती रायकवार के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री के दौरान नकली
महिला को पेश कर कराई रजिस्ट्री। जिगना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर राजेश कुमार कुशवाहा, संदीप कुशवाहा,
उपेन्द्र सिंह परमार, जनवेद, प्राण सिंह, सौरभ, रमेश रायकवार, लखन ढीमर, मूलचंद्र ढीमर, शकुंतला बाथम, मुन्नी केवट और 2 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में किया मामला दर्ज।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि