इंदौर मध्यप्रदेश

इंदौर बैकलाग पदों के लिए भर्ती के लिए एससी महासभा ने इंदौर संभाग आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

ज्ञापन में शामिल एससी महासभा का प्रतिनिधिमंडल कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष निर्मल रोकड़े, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन सिसोदिया, , इंदौर संभाग अध्यक्ष विशाल वासन्दे, उपस्थित रहे

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है जिससे बेरोजगार युवा मार्ग से भटक रहा है और कही न कहीं अपराध की तरफ जा रहा है जो कि चिंता का विषय है लंबे समय से विभिन्न विभागो में आरक्षित वर्ग के जो (बैकलाक पद ) रिक्त रह गये हैं उन्हें एक मुश्त शीघ्र भर्ती कराने का अनुरोध किया कि SC,ST,OBC के रिक्त बैकलाग पदों में 90% सामान्य वर्ग के व्यक्ति ( अतिथि विद्वान या आऊट सोर्सिंग को पूर्णतः बंद किया जाये ) यदि आवश्यक हो तो आउट सोर्स के पदों मे भी आरक्षण का पालन हो।

म,प्र,के स्वीकृत कुल आरक्षित 7,41,103 पदों मे से 1,14,164 आरक्षित पद क‌ई महत्वपूर्ण विभागो में रिक्त हैं कुल रिक्त 1,14,164 पदों में से प्रथम श्रेणी के स्वीकृत कुल 5382 पदों में से 1278 पद द्वितीय श्रेणी के स्वीकृत कुल पद 96960 पदो में से 20912 पद तृतीय श्रेणी के कुल स्वीकृत 6,04,904, पदो में से 82,878 पद व चतुर्थ श्रेणी के कुल स्वीकृत 32857 पदो में से 9096 पद रिक्त हैं कुल स्वीकृत आरक्षित 7,41,103 पदों में से 1,14,164 आरक्षित पद रिक्त हैं जो क‌ई महत्वपूर्ण विभागो जैसे गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, उच्चशिक्षा विभाग, जेल विभाग, वन विभाग, ऊर्जा विभाग, लोकनिर्माण विभागो के आरक्षित वर्ग के 1,14,164 पद रिक्त हैं मध्यप्रदेश में रिजर्वेशन इन प्रमोशन जो कि मध्यप्रदेश में 2016 से पेंडिंग है उसको लागु किया जाये ।

About The Author

Related posts