5 साल से परेशान हो रही थी महिला।इस मंगलवार को
जनसुनवाई में संत रविदास वार्ड की निवासी श्रीमती रोशनी साहू पहुंची जो अपने दिव्यांग बेटे केशव साहू का आधार कार्ड न बन पाने के कारण 5 साल से परेशान हो रही थीं।
बच्चे का आधार कार्ड न बन पाने के कारण उन्हें विभिन्न आवश्यक कार्यों में भी परेशानी होती थी। परंतु मंगलवार को जब वे जनसुनवाई स्थल पहुंची तो कलेक्टर के निर्देश पर उनके दिव्यांग बेटे का आधार कार्ड हाथों-हाथ बन गया
जिसे स्वयं कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने उनके बेटे केशव साहू को खुशी-खुशी सौंपते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।बता दें कि विगत जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा जनसुनवाई स्थल पर भी आधार सेवा उपलब्ध कराने की बात कही गई थी, जिसका पालन करते हुए इस मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई से आधार सेवा उपलब्ध कराई गई है।
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री संदीप जी आर लगातार प्रयासरत हैं। इसी उद्देश्य से जनसुनवाई स्थल पर भी नई सेवाएं और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं जिसकी जिलेवासी भी सराहना कर रहे हैं।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website