मध्यप्रदेश राजनीति शिक्षा सीहोर

सीहोर। जनपद सदस्य ने अपने पति के प्राकृतिक जन्मदिन पर दिया शिक्षा स्तर को बढाने का संदेश

कबीर मिशन संवाददाता नसरूल्लागंज से मुकेश जमरे की रिपोर्ट

आज जनपद सदस्य नसरुल्लागंज से श्रीमती निशा भवर सिंह सोलंकी द्वारा बिरसा मुंडा जयंती और अपने पति श्री भवरसिंह सोलंकी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामुनझील में चल रही कुटीर के बच्चे को भेंट स्वरूप कॉपी-पेन वितरित की गई।

साथ ही बच्चों से उनका परिचय जानकर उनके उज्जवल भविष्य के मार्ग दर्शित किया ओर आने वाले समय में कुछ बेहतर कर दिखाने के लिए प्रेरित किया। जिले में जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा कई दिनों से चलाएं जा रहे*हर घर शिक्षा, घर-घर शिक्षा अभियान से भी बच्चों को अवगत कराया और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा दिए गए शिक्षा संदेश:- अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो

बाबा शाहब के मुख्य संदेश को बताया कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहड़ेगा अर्थात आपका भविष्य ही शिक्षा का मूल भुर शिक्षा का स्रोत है यही आपकी नय्या पर लगा सकता है इसलिए आप शिक्षा को आपका सबसे बड़ा दोस्त ओर जमीदार समझो।

उपस्थित सगा जन साथी ग्राम कोसमी सरपंच प्रेमसिंह बारेला,गंगाराम बारेला, पेरिस राम बारेला, प्रधान शिक्षक अनारसिंह बारेला, मुकेश जमरे, ममता बारेला, सुगंता बारेला, जलाबाई बारेला गन मान्य सगाजन उपस्थित थे।

About The Author

Related posts