भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा सीहोर

सीहोर। लाड़ली लक्ष्मी योजना से कविता को अब नहीं है बेटी की शिक्षा एवं विवाह की चिंता

कबीर मिशन समाचार। सीहोर : से संजय सोलंकी की रिपोर्ट

सीहोर: परिवार में बच्चे के जन्म से पूरे परिवार को खुशी होती है, सबसे ज्यादा खुश माता-पिता ही होते हैं, परन्तु गरीब परिवारों में बेटी का जन्म होता है, तो माता-पिता खुशी के साथ ही उसकी शिक्षा एवं विवाह के लिए चिंतित हो जाते हैं।

‘लाड़ली लक्ष्मी योजना’ गरीब परिवार में माता-पिता के लिए एक संबल की तरह है और इस योजना के तहत बेटी की शिक्षा के साथ ही उसके विवाह के लिए भी सहायता राशि प्रदान की जाती है।

शहर की जनता कॉलोनी में रहने वाली श्रीमती कविता मेवाड़ा की बेटी मुस्कान मेवाड़ा भी लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित उन बेटियों में से है, जिन्हें इस योजना के तहत छात्रवृत्ति मिलती है।

कविता बताती है कि लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति मिलने से उनकी बेटी की शिक्षा बिना किसी समस्या के पूरा हो रही है, जिससे वह अत्यंत खुश हैं।इस योजना के माध्यम से छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए कविता ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया।

About The Author

Related posts