खेल भोपाल मध्यप्रदेश मुरैना सीहोर

सीहोर- प्रेसिडेंट कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता

सीहोर- प्रेसिडेंट कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता

भोपाल ने मुरैना को 7-1 के विशाल अंतर से हराया, हर्ष ने किए तीन गोल।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
संजय सोलंकी 9691163969
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही नगर पालिका और जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रेसिडेंट कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गए थे। दोनों ही मैच एक तरफा रहे। इसमें पहला मैच भोपाल-मुरैना के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में भोपाल ने मुरैना को 7-1 के विशाल अंतर से हराया। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला नर्मदापुरम-विदिशा के मध्य खेला गया था। जिसमें नर्मदापुरम ने विदिशा को 2-0 से हराया।

मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भोपाल की टीम शुरूआत से गोल करती नजर आई। इसमें भोपाल की ओर से हर्ष ने तीन गोल, एजाज ने दो गोल और लक्ष्य ने एक गोल किया। वहीं मुरैना की ओर से एक मात्र गोल शिवम ने किया। इस मौके पर सीनियर फुटबाल खिलाड़ी लोकेश सौलंकी, मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, आनंद उपाध्याय, दीपक गुरुवानी, अरुण राठौर, मैच कमिश्नर एसके वर्मा, रैफरी विजेन्द्र परमार, ज्योति गौर, मुकेश, दीपक ठाकुर और मनोज अहिरवार आदि खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

इसके अलावा एक अन्य मुकाबला नर्मदापुरम और विदिशा के मध्य खेला गया था, इस मैच में नर्मदापुरम की ओर से वंश यादव-अमित सौलंकी ने एक-एक गोल किए। इस प्रकार नर्मदापुरम की टीम ने विदिशा को 2-0 से हराया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि बुधवार को प्रेसिडेंट कप फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत शहर के आवासीय खेलकूद मैदान पर पहला मैच दोपहर डेढ़ बजे सीहोर-शिवपुर के अलावा दूसरा मैच साढ़े तीन बजे ग्वालियर शिवपुरी के मध्य खेला जाएगा। इसके अलावा चर्च मैदान पर प्रतियोगिता में शामिल टीम अभ्यास करेंगी और फुटबाल प्रतियोगिता के लिए मैदान का समतलीकरण आदि किया जाएगा।

About The Author

Related posts