भोपाल मध्यप्रदेश समाज सीहोर

सीहोर- नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ किया गया रवाना

सीहोर- नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ किया गया रवाना

सीहोर- संजय सोलंकी प्रधान जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा ने 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रांगण से प्रचार रथो (वाहनों) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहनों द्वारा जिंगल्स, पम्पलेट्स एवं पलेक्स बैनरों के माध्यम से जिले के विभिन्न शहरी व सुदूरवर्ती ग्रामो में नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके साथ ही विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के अधिकारियों के साथ नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक विद्युत के लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रखे जाने एवं निराकरण के सम्बंध में बैठक आयोजित कर प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये गये।

नेशनल लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, भैंरूंदा, बुधनी एवं इछावर में सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुश्री सुमन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश श्री हेमंत जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री संजय गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री एमके वर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री अभिलाष जैन, न्यायाधीश श्रीमती राखी सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts