माह फरवरी वर्ष 2025 विशेष ऑपरेशन मुस्कान में 03 बालक, 14 बालिकाओं, कुल 17 नाबालिक को दस्तयाब किया गया।दतिया पुलिस द्वारा जिले के
समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम/अपहृत हुए बालक बालिकाओं एवं गुम होने व्यक्तियों की तलाश कर दस्तयाबी की जा रही है।परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया जा रहा है।
साथ ही बाजार, धार्मिक स्थल, मेला सहित अन्य स्थानों से गुम हुए कई शिशु, बालक, बालिकाएं एवं अन्य की दस्तयाबी कुछ घंटे में की गई है वर्ष 2025 में दिनांक 1 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष ऑपरेशन मुस्कान चल रहा है, अभियान के 28 दिनों में थाना कोतवाली में 05, सहित विभिन्न थानों में एक-एक कुल 17 नाबालिक (03
बालक,14 बालिकाओं) की दस्तयाबी की गई है। मध्य प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों से बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के साथ-साथ अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश (प्रयागराज कुंभ), गुजरात के जिलों से भी की गई है।दस्तयाबी कार्यवाही की पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं जिले के समस्त अनविभागीय पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम व साइबर टीम द्वारा दस्तयाबी की गयी है।