कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ
-समस्त रूपरा ग्रामवासियों के प्रयासों से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम रूपरा चौराहा
श्री देवनारायण मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया । जिसके तहत21 जनवरी 2025 को कलश यात्रा निकाली गई,जो गांव के प्रमुख मार्गों से होकर निकली, प्रख्यात भागवताचार्य पंडित श्री तिलक राज शास्त्री जी माहाराज वृंदावन धाम
( पिछला वाले) के मुखारविंद से कथा श्रवण कराई जा रही है।27 जनवरी 2025 जिसमे सात दिवस मे सुदामा मिलन एवं कथा विश्राम एवं पूर्णाहुति जिसमे सात दिवस तक भण्डारा चला, जिसमें लगभग 20 किवंटल आटा और 3 कुंटल शंकर और 1.5 कुंटल नुकती का विशाल भण्डारा क्रिया गया। आयोजन समिति ने समस्त
धर्म प्रेमी बंधुओं से कथा महोत्सव में सहभागिता निभाने के बाद कथा का समापन हुआ अंत में प्रसादी वितरित की गई। कथा को श्रवण करने के लिए ग्रामीण महिलाएं पुरुष सम्मिलित हुए।जिसमें कथा मे पहुंचे विधायक चन्द्रर सिंह सिसौदिया एवं गरोठ मंडल अध्यक्ष गोकुल सिंह चौहान ग्राम पंचायत सरपंच
श्याम सिंह चौहान पहुंचे, प्रथान कुण्ड की बोली लगाई गई जिसमें नारू सिंह सिसौदिया पिता किशन सिंह द्वारा 42151 रुपये की बोली लगाकर प्रथान कुण्ड में बेठे,प्रधान कुण्ड के साथ वाले कुण्ड की बोलीमांगीलाल पिता फत्तेह सिंह 13000 हजार रूपए की बोली लगाईतोफान सिंह पिता राम सिंह तॅवर6500 रुपये की बोली लगाईउमराव सिंह पिता कालुसिह जी
सिसौदिया 6500 रुपये बोली लगाई गई,नारायण सिंह पिता दुलसिंह तॅवर 5500 रुपये की बोली लगाई गई।इनके द्वारा हवन कुण्ड की आरती बोली लगाई गई विधायक सिसौदिया द्वारा उद्बोधन दिया गया, जिसमे ग्राम रूपरा चौराहा पर एक प्रतिक्षालय बनाई जायेगा।
जिसमें आयोजन समिती अध्यक्ष अमर सिंह सिसोदया,श्याम सिंह सिसौदिया,पटेल नारायण सिंह सिसौदिया, सहायक सचिव बहादुर सिंह सिसौदिया, विक्रम सिंह सिसौदिया, सत्यनारायण सिंह सिसौदिया, सौदान सिंह सिसौदिया, डॉ. धिरप सिंह सिसौदिया, श्रवण सिंह सिसौदिया,
बालु सिंह चौहान, श्याम सिंह चौहान, विक्रम सिंह सिसोदिया दुध डेयरी वाले, बने सिंह सिसौदिया उपसंरपच,एवं जिसमें गाँव समिती के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सात दिन से लगातार बहुत ही शानदार मंच का संचालन कमल सिंह सिसौदिया द्वारा क्रिया गया,सात दिन तक भडारे मे रसोई बनाई गई जिनमें गौरव योगी और अन्य साथी भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – CISF Constable Driver Recruitment 2025: CISF कांस्टेबल ड्राइवर नई भर्ती Best Job जानिये रिक्तियां, आवेदन तिथि